भाभीजी घर पर हैं’ की गोरी मेम यानी सौम्या टंडन शो की शूटिंग के लिए तैयार हैं। वह अगले सप्ताह से ऑनस्क्रीन दिखाई देंगी। सौम्या टंडन टीवी सीरियल में अनीता भाभी उर्फ गोरी मेम का किरदार निभाती हैं। वह जनवरी से मेटरनिटी लीव पर चल रही थीं।
‘भाबीजी घर पर हैं’ शो से देश के हर घर में लोकप्रिय हुईं सौम्या टंडन ने शूटिंग के लिए शो से वापस जुड़ गई हैं। ऐसे में उनके फैंस के चेहरों पर खुशी आ गई है। सीरियल में उनका किरदार बेहद ग्लैमरस दिखाया गया है।
खबरों के मुताबिक शो में सौम्या टंडन के पति का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने पुष्टि करते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि शो की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन अगले सप्ताह से ऑनस्क्रीन पर दिखाई देने वाली हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों की शूटिंग के लिए शिड्यूल भी तय हो चुका है। कुछ शॉट्स भी शूट कर लिए गए हैं।
आसिफ ने कहा कि सौम्या के मेटरनिटी लीव पर जाने से पहले ही ज्यादातार शॉट्स शूट कर लिए गए थे। यही वजह रही कि मेकर्स को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। शो की क्रिएटिविटी पर फर्क जरूर पड़ा, लेकिन रेटिंग पहले जैसी ही रहीं। इस बीच यह भी खबरें हैं कि सौम्या शो के निर्माताओं से नियम और शर्तों को लेकर भी बातचीत कर रही हैं।