दाखिल किया हलफनामा…..चौकीदार चोर पर जताया खेद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हवाले से की गई ‘चौकीदार चोर है’ की टिप्पणी पर एक बार फिर खेद जताया है।  शीर्ष अदालत में सोमवार को उन्होंने इस संबंध में एक नया हलफनामा दाखिल किया। अब इस मामले की आज मंगलवार को सुनवाई होगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर आपराधिक अवमानना याचिका खारिज करने का अनुरोध किया और कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि कोई भी अदालत कभी ऐसा नहीं करेगी। न्यायालय के आदेश के बारे में दुर्भाग्यपूर्ण संदर्भ और राजनीतिक नारा  प्रचार के जोश में एक ही सांस में मिल गया। राहुल ने कहा कि दूर-दूर तक न्यायालय को राजनीतिक परिदृश्य में लाने या जो न्यायालय ने कहा ही नहीं था, उसे उसका बताकर उसका अनादर करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी।

याचिकाकर्ता और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राहुल ने अपने हलफनामे में न तो माफी मांगी है और न ही अफसोस जताया है। वह लगातार अपने बयान को न्यायोचित ठहराते की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Comment

x