दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर आईपीएल 2019 का 53वां मैच मेजबान दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मैच अहम है क्योंकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना होगा। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स को बाकी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
उधर, दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ में पहुँच चुकी है। ऐसे में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली की नजर आईपीएल के 13वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में पहले या दूसरा स्थान हासिल करने पर होगी। राजस्थान के इस समय 13 मैचों में 11 अंक हैं। वहीं, दिल्ली 13 मैचों में 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर(कप्तान), रिषभ पंत(विकेटकीपर), हनुमा विहारी, शेरफन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, क्रिस मौरिस, जगदीश सुचित और ट्रेंट बोल्ट।
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे(कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन(विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशेन थॉमस और वरुण आरोन।