भारतीय मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से राजस्थान की धूल दिल्ली और एनसीआर के लोगों की मुसीबत और बढ़ाएगी। राजस्थान में चल रही धूल भरी आंधी की वजह से दिल्ली में धूल का पहुंचना शुरू हो गया है। मंगलवार से इसका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार शाम को धूल भरी आंधी आएगी।
इससे पहले धूप की तपिश और गर्मी की चुभन दिल्ली में सोमवार को भी जारी रही। सुबह निकली तेज धूप दिन चढ़ने के साथ-साथ और तीखी होती गई। दोपहर में गर्म हवा के थपेड़ों से दिल्ली वासी बेहाल रहे। मंगलवार और बुधवार को तेज धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। पालम इलाके में सबसे ज्यादा गर्मी महसूस की गई। यहां का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा। लोधी रोड पर 42 डिग्री और आयानगर केंद्र में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह भी लोगों को इसी तरह की गर्मी बर्दाश्त करनी पड़ेगी। मंगलवार और बुधवार की शाम धूल भरी आंधी आ सकती है, लेकिन इससे तापमान में गिरावट नहीं होगी। अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।