नई दिल्ली
दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद की कोरोना वायरस से मौत

Above Article
दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के PRO की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। बुखारी के PRO अमानतुल्ला बीती रात कोरोना से जंग हार गए। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के करीबी अमानतुल्ला के अंदर पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे।
इसके बाद अमानतुल्ला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वो कोरोना को नहीं हरा सके और मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई।इमाम बुखारी भी हालात पर सक्रिय हैं। उन्होंने खुद लोगों से अपील करने के साथ राय भी मांगी है कि कुछ समय के लिए मस्जिद को बंद रखा जाए ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय