दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के ए़डमिट कार्ड जारी, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली

दिल्ली सरकार फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ विभाग में फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्ट रेंजर और वाइल्डलाइफ गार्ड के कुल 226 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली  कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

एडमिट कार्ड दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर किए जा सकते हैं।  आपको बता दें कि परीक्षा12 और 13 मार्च 2021 से आय़ोजित की जाएगी।

अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन होगा।
– ऑनलाइन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट नई दिल्ली में कई सेंटरों पर आयोजित होगी।

 

पदों का विवरण
1. फॉरेस्ट रेंजर, पदः 04 (अनारक्षितः 03)

योग्यताः विज्ञान के विषयों से ग्रेजुएशन की डिग्री या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
– पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 163 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों की कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
– कुछ राज्यों के आरक्षित वर्ग मसलन आदिवासी, जनजातीय समूहों को लंबाई में छूट मिलेगी। पुरुषों की लंबाई 152 सेंटीमीटर और महिलाएं की 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
– शारीरिक दक्षता परीक्षा में चार घंटे में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 16 किमी पैदल चलना होगा।
उम्र सीम: अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमानः 35,400 से 1,12,400 रुपये। ग्रेड पे 06 के अनुसार।

2. फॉरेस्ट गार्ड, पदः 211 (अनारक्षितः 88)
योग्यता: मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी। हिन्दी और अंग्रेजी की जानकारी होनी चाहिए।
– पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 163 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों की कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
– कुछ राज्यों के आरक्षित वर्ग मसलन आदिवासी, जनजातीय समूहों को लंबाई में छूट मिलेगी। पुरुषों की लंबाई 152 सेंटीमीटर और महिलाएं की 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
– शारीरिक दक्षता परीक्षा में चार घंटे में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 16 किमी पैदल चलना होगा।
उम्र सीम: न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमानः 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2000 रुपये।

3. वाइल्डलाइफ गार्ड, पदः 11 (अनारक्षितः 04)
योग्यता: मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी।
उम्र सीम: न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमानः 18,000 से 56,900 रुपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *