दूषित पानी से 200 से ज्यादा लोग बीमार

बीबीसी खबर

कन्नौज गांव में बनी पानी की टंकी साल में एक बार भी साफ नहीं कराई गई और पानी क्लोरीन भी नहीं मिलाया गया ,जिससे दुषित पानी घरों में प्रयोग हो रहा है , जिस वजह से 200 से अधिक लोग बीमार हो गए है । इनमें से छह लोग को सीएचसी में भर्ती कराया गया है । आशाबहू की सूचना पर सीएचसी प्रभारी ने करीब 500 घरों में क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस के पैकेट बंटवाए हैं ।

जलालाबाद ग्राम पंचायत की आबादी करीब 1000 है । गांव में जलापूर्ति टंकी से होती है । करीब एक साल से टंकी की सफाई नहीं हुई है और पानी में क्लोरीन वाली डोजर मशीन भी बंद है । रोशनी , शोएब , साजबीन,एनुल,निशा ,साकूर मियां , निशा , नगीना , सहित करीब 200 लोगों को पेट दर्द, उल्टी दस्त होने लगे । इनमें छह लोगों को सीएचसी प्रभारी डॉ महेंद्र भान ने 500 घरों में क्लोरीन की गोलियां और  ओआरएस  के पैकेट बटवांए ।

Leave a Comment

x