उत्तर प्रदेशकानपुरलेटेस्ट न्यूज़
देर रात मिली दो लावारिश बच्चिया सेंट्रल स्टेशन पर

Above Article
आए दिन बच्चों के अपहरण या खो जाने की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसे मे ही एक खबर kanpur nagar से आई है जहां कानपुर central Station पर देर रात दो बच्चियों के पाए जाने के बाद स्टेशन परिसर पर हड़कंप मच गया lसूचना अनुसार पता चला कि दोनों बच्चियां सगी बहनें हैंऔर एक बेंच पर सोती हुई नजर आयी l
आने जाने वाले यात्रियों ने उन्हें देर रात platform पर देखा तो जीआरपी थाना को सूचना दिया l सूचना मिलने पर एसआई नकुल मौके पर पहुंचे.l
पूछताछ के दौरान बच्चियों ने कहा कि मम्मी कुछ देर में आने को कह गई थी और बेंच पर लेटने को बोल गई थीं. उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है साथ ही दोनों बच्चियों को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया है