पुलवामा हमले के जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राषट्र द्वारा वैश्विक आंतकी घोषित करने को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की कूटनीतिक जीत बताया है। बुधवार को जयपुर की रैली में उम्होंने कहा,130 करोड़ भारतीयों की दहाड़ पूरे विश्व में गूंज रही है। यह नया भारत है। और उसकी ललकार है।
मोदी ने कहा, एक समय था जब देश में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी। तब पीएम की आवाज सरकार भी कोई नहीं सुनता था, लेकिन अब पूरा विश्व समझ रहा है कि भारत की आवाज नजरअंदाज नहीं कर सकते। इससे पूर्व मध्यप्रदेश के इटारसी की सभा में मोदी ने कहा कि कांग्रेस उनसे इतनी नफरत करती है कि वह उनके मरने के सपने देखती है।
उन्होंने कहा की श्रीलंका में बम धमाकों के बाद वहां की सरकार ने जाकिर नाईक के चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया। इसी नाईक के दरबार में दिग्गी राजा उसकी तारीफ करते नहीं थकते थे। क्या यह देश जाकिर नाईक जैसे लोगों को आगे बढ़ाने वालों को माफ करेगा? जिसके शब्द श्रीलंका में धमाके करवाते हों, उस नाईक को दिग्गी राजा जैसे लोग कंधे पर बैठाकर नाचते हैं।
नेहरु पर निशाना कौशांबी में मोदी ने कुंभ का जिक्र करते हुए कहा, दुनिया भर में इसकी स्वचछता की चर्चा हुई। मोदी ने जवाहर लाल नेहरु के कुंभ में आने के दौरान मची भगदड़ के प्रसंग का जिक्र कर कहा, तब हजारों लोग मरे थे। केंद्र –राज्य में कांग्रेस सरकार थी, लेकिन पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया। इस बार कोई हादसा नहीं हुआ। मैं भी कुंभ के समापन पर आया, ताकि आम श्रध्दालुओं को परेशानी ना हो।