देश के कई महानगरों में Petrol Diesel के दाम में आई गिरावट

 Petrol की कीमतों में आज गुरुवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन Diesel के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को Delhi सहित देश के बड़े महानगरों में Petrol व Diesel किस भाव बिक रहा है। Delhi में गुरुवार को Petrol अपने पुराने भाव 71.94 रुपये प्रति लीटर पर ही बिक रहा है। वहीं, Diesel 5 पैसे की गिरावट के साथ 64.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Delhi में आज गुरुवार को Petrol 73.86 रुपये प्रति लीटर पर और Diesel 65.12 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, गुरुग्राम में आज Petrol 72.04 रुपये प्रति लीटर पर और Diesel 64.23 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Mumbai में भी गुरुवार को Petrol के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह यहां 77.60 रुपये प्रति लीटर पर ही मिल रहा है और Diesel 5 पैसे की गिरावट के साथ 67.93 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

कोलकाता की बात करें, तो यहां गुरुवार को Petrol अपने पुराने भाव 74.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और Diesel 5 पैसे की गिरावट के साथ 67.14 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Leave a Comment

x