देश के कई राज्यों में बाढ़ से हालत गंभीर, जल्द मिलेगी राहत

उत्तर भारत के राज्यों में अभी भले ही बाढ़ की स्थिति गंभीर हो हालत ज्यादा दिनों तक रहने वाली नहीं है। अगले हफ्ते से मानसून की वापसी शुरू होने के साथ ही लोगों को इससे छुटकारा मिलने लगेगा। राष्ट्रीय आपदा मोचन समिति की उच्च स्तरीय बैठक में ये बात उभर कर सामने आई है। केन्द्रीय cabinet सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली में बाढ़ के स्थिति की पड़ताल की गई। Tuesday को हुई बैठक में cabinet सचिव ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली में बाढ़ की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संकट से निपटने में राज्य सरकारों की तैयारियों तथा राहत व बचाव कार्यो का जायजा भी लिया और राज्यों द्वारा मांगी गई तात्कालिक सहायता के बारे में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

अब तक राष्ट्रीय आपदा राहत बल NDRF की 28 टीमें इन राज्यों में तैनात की जा चुकी हैं। साथ ही सेना और वायुसेना के संसाधनों को सेवा में लगाया गया है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें भी भेजी जाएंगी। चर्चा के दौरान मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि वैसे तो इन राज्यों में पिछले कुछ दिनो के दौरान भारी वर्षा हुई है। आने वाले दिनों में इसकी सघनता कम होने से हालात धीरे-धीरे सामान्य होने की आशा है। बैठक में राज्य आपदा राहत कोष से भी मदद भेजने के निर्देश दिए गए।

 

 

Leave a Comment

x