उत्तर प्रदेशहरदोई

देसी व विदेशी शराब की दुकानों में हो रही पानी की मिलावट

Above Article

हरदोई जनपद में देसी व विदेशी शराब की दुकानों में हो रही पानी की मिलावट अफसरशाही अनजान। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में शराब में मिलावट को लेकर गंभीर एक्शन लिए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर हरदोई जनपद में आबकारी विभाग भ्रष्टाचार में इस तरह सन लिप्त है की देशी और विदेशी मुद्राओं की दुकानों पर मदिरा की जगह पानी मिल रहा है।

लेकिन अफसरशाही अनजान बनी हुई है उसको अपने हफ्ते और कमीशन से मतलब है लेकिन ग्राहकों के साथ जो भेदभाव हो रहा है उससे अफसरशाही अनजान बनी हुई है आपको बताते चलें  कि शराब माफिया और दुकान संचालक गोरख धंधा में इस प्रकार है कि वह ग्राहकों की आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रहे हैं।

अफसरशाही मलाई काटने का कार्य कर रही है यही कारण है कि ग्रामीण अंचलों में कच्ची शराब का गोरखधंधा फल फूल रहा है और ग्राहक कच्ची शराब की ओर अपना रुझान बढ़ा रहे हैं जिससे देश और प्रदेश में मृत्यु दर शराब के कारण बढ़ रही है। जिस की खबरें आए दिन हमारे पत्रकार बंधु निरंतर लगातार प्रकाशित कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button