नगर आयुक्त द्वारा नवनिर्मित स्मार्ट रोड का किया गया निरीक्षण

कानपुर-नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन द्वारा कानपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत मॉल रोड में नवनिर्मित स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया गया कार्य स्मार्ट रोड परियोजना फेस-1 के अन्तर्गत कराया गया है  जिसमे स्मार्ट यूटिलिटी डक्ट, कवर्ड ड्रेन व सिंथेटिक टाइल्स का प्रयोग किए जाने की बात नोडल ऑफिसर आरके सिंह द्वारा बताई गई भविष्य में स्मार्ट रोड फेस-2 का कार्य कराया जाना भी प्रस्तावित है जिसमें स्मार्ट रोड का रख-रखाव समुचित तरीके से व फेस-2 में कार्य की गुणवत्ता को तकनीकी स्तर से और बेहतर बनाया जाएगा

इसी क्रम में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन द्वारा  कानपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत नाना राव पार्क में चल रहे मेमोरियल वेल के सौन्दर्यी करण के कार्य का निरीक्षण किया गया नगर आयुक्त महोदय द्वारा इस ऐतिहासिक मेमोरियल वेल में पाथवे, लाइटिंग, रैड स्टोन आदि के कार्यों को सितंबर माह के अंत तक पूर्ण कर तकनीकी स्तर से बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए गए

ब्यूरोचीफ सुरेश राठौर, कैमरामैन सुमित सैनी

Leave a Comment

x