नाना के घर रह रहे युवक का तीन दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया

अकबरपुर थाना क्षेत्र के मीरमलूकपुर गांव में नाना के घर रह रहे युवक का तीन दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया। युवक के गायब होने की सूचना परिजनों ने अकबरपुर थाने में दे दी है लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई मुकदमा पंजीकृत नही किया है। पुलिस का कहना है कि गायब युवक सुल्तानपुर जिले का शातिर अपराधी है और वह वहां से भागकर यहां रह रहा था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार डीएम सिंह नाम का युवक मीरमलूकपुर में अपने नाना रूकमंगल सिंह के यहां रहता था। परिजनों के अनुसार तीन दिन पूर्व गांव के ही अपराधी आदिल व नूरैन ने डीएम का अपहरण कर लिया। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। उनका कहना है कि दोनों तीन दिन पूर्व डीएम को घर से बुलाकर ले गये थे लेकिन उनका कोई सुराग नही लग सका है। वहीं सूत्रों की मानें तो दो दिन पूर्व तीनों उकरा गांव में रूके हुए थे। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पुलिस हर पहलू पर कार्य कर रही है।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय