नियम तोड़ने वालों पर चला परिवहन विभाग के अधिकारियों का डंडा

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर परिवहन विभाग का डंडा चला है। वाहन चेकिंग अभियान चलाकर हेलमेट न पहनने वालो तथा सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है।जिसको लेकर पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। ये अभियान जनपद के ग्रामीण अंचलों से लेकर शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस की सहायता से चलाया गया था।

चेकिंग अभियान के दौरान 38 वाहनों के चालान काटे गए। वहीं 10 वाहनों से समन शुल्क वसूल किया गया। इस दौरान सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाकर चलने वाले, वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने वाले, ट्रिपल राइडिग तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने पर ऐसे वाहनों की भी धरपकड़ की गई जिनके पास लाइसेंस नहीं था, लेकिन फिर भी वाहनों को चला रहे थे। चेकिग के दौरान हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व आला अधिकारियों की मौजूदगी में वाहन चालकों में आपाधापी का माहौल देखने को मिला।

Leave a Comment

x