निर्भया की मां ने चारों दोषियों के लिए फांसी का समर्थन के लिए की अपील

Delhi की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी के लिए डेथ वारंट जारी कर दिया है और चारों की फांसी की तैयारी भी चल रही है। आगामी 3 मार्च को सुबह 6 बजे तिहाड़ जेल में चारों को फांसी दी जानी है, लेकिन कानूनी पैंतरों में उलझने के चलते लगता नहीं कि 3 मार्च को चारों को फांसी हो पाएगी। इस बीच निर्भया की मां ने देश की जनता से अपील की है कि वे न्याय की इस मुहिम में उनके साथ आएं।

निर्भया की मां ने जनता के नाम संदेश में लोगों से चारों दोषियों के लिए फांसी का समर्थन करने की अपील के साथ एक नंबर 7834998998 भी जारी किया है। देश की जनता के नाम संदेश में निर्भया की मां ने कहा है- ‘अगर आप मुझे इस मुद्दे पर समर्थन करते हैं तो इस मैसेज को आगे बढ़ाएं। इसी के साथ इस नंबर 7834998998′ पर मिस कॉल भी दे सकते हैं।

चारों दोषियों को निचली अदालत के बाद Delhi High Court और Supreme Court फांसी की सजा सुना चुका है, लेकिन तकरीबन 3 साल बाद भी फांसी को अंजाम नहीं दिया जा सका है। वहीं, निर्भया के माता-पिता पिछले 6 महीने से लगातार निचली अदालत, Delhi High Court और Supreme Court के चक्कर लगा रहे हैं। अब परेशान हो कर निर्भया की मां ने देश की जनता से समर्थन मांगा है। अपनी भावनात्मक अपील में निर्भया की मां ने इंसाफ की लड़ाई में लोगों से समर्थन मांगा है।

Leave a Comment

x