नीम के पेड़ में पति-पत्नी दोनों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कानपुर के थाना महाराजपुर ग्राम तिलोकपुर में जीतू उम्र 25 साल पत्नी अर्चना पिता शिवनाथ के साथ मैं रहते थे उनके के 2 महीने शादी के हुए हैं रक्षाबंधन को अपने पति के साथ वह मायके जा रही थी तभी उनको जहानाबाद के आगे बदमाशों ने पत्नी की सारी जेवर लूट ली और बदमाशों ने पति को पीटा फिर वह अपने मायके जाने के बाद घर वापस आए तो सारी खबर अपने ससुर को बताइए ससुर झूठमानते हुए वह कल रात को ससुर ने रात को डाई पी ली।
ससुर के दो लड़के उनको अस्पताल ले गए उनके जाने के बाद पति पत्नी कल रात 12:00 बजे घर से निकल कर तिलोकपुर व मदारपुर के बीच पत्नी ने अपनी साड़ी से एक नीम के पेड़ में पति पत्नी दोनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उनके घर वालों ने अस्पताल से वापस घर आए तभी उनके घर पति पत्नी नहीं मिले जिससे वह रात में काफी धुनाई की लेकिन या नहीं मिले।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय