नेहा और आदित्य की शादी से पहले ही आदित्य के पिता ने कही ये बात

फेमस सिंगर और इंडियन आइडल 11 की जज नेहा कक्कड़ और शो के होस्ट आदित्य नारायण की शादी की खबरें पिछले कई दिनों से Social Media पर छाई हुई हैं। दोनों 14 फरवरी को शादी करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले आदित्य के पिता यानी Bollywood Singer उदित नारायण ने एक खुलासा किया है जो काफी चौंकाने वाला है। उदित ने दोनों की शादी की खबरों का सच बताया है। वो सच क्या है ये हम आपको बताते हैं।

Bollywood हंगामा से बातचीत में उदित नारायण ने बताया, ‘आदित्य हमारा इकलौता बेटा है। हम उसकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। अगर ये सारी खबरें सच होतीं तो मैं और मेरी पत्नी इस दुनिया के सबसे खुशनसीब माता पिता होते। लेकिन आदित्य ने हमसे ऐसा कुछ शेयर नहीं किया है।

मुझे लगता है नेहा और उसकी शादी की खबरें सिर्फ शो की TRP बढ़ाने के लिए की गई हैं जहां नेहा जज है और मेरा बेटा होस्ट है। काश ये शादी की खबरें सच होतीं। नेहा बहुत अच्छी लड़की है, वो हमें बहुत पसंद है। हमें उसे अपनी बहू के रूप में देखना बहुत पसंद करेंगे’।

नेहा और आदित्य एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और शादी करने वाले हैं ये तो वक्त ही बताएगे लेकिन बीते दिनों टोनी ने अपने Instagram पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 14 फरवरी को इससे पहले नेहा और आदित्य शादी करें, मैं अपना गाना रिलीज़ करना चाहूंगा।

Leave a Comment

x