नैनी सेंट्रल जेल से बड़ी खबर, पढ़े कुछ खास

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के सात गुर्गों का नैनी सेंट्रल जेल से ट्रांसफर किया गया| तथा प्रशासनिक आधार पर जेल के नियमों के तहत किया गया ट्रांसफर|
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश पर अलग-अलग जेलों में अतीक के गुर्गे भेजे गए|सलमान और फारुख को नैनी सेंट्रल जेल से जिला कारागार कौशांबी ट्रांसफर किया गयाा|
अकरम को नैनी सेंट्रल जेल से बांदा जिला जेल ट्रांसफर किया गया|बच्चा पासी नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जिला जेल ट्रांसफर किया गयाा|
अशरफ और फरहान को नैनी सेंट्रल जेल से जिला जेल चित्रकूट किया गया ट्रांसफर पंकज को नैनी सेंट्रल जेल से मिर्जापुर जिला जेल किया गया ट्रांसफर|
जेल ट्रांसफर कैदियों पर प्रशासन के विरुद्ध उकसाने व गुटबाजी करने का का आरोप,जेल नियमों के तहत तलाशी लेने का भी कैदियों ने किया था विरोध|
कारागार कर्मियों को धमकाने का इन कैदियों पर था आरोप,डीआईजी जेल बी आर वर्मा ने सभी कैदियों को शिफ्ट किए जाने की दी जानकारी।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय