पहली छमाही में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन हुआ 16.7परसेंट

बीबीसी खबर

नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.7 परसेंट बढ़कर 5.47 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। वित्त मंत्रालय ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी। पहले छह महीने के दौरान 1.03 लाख करोड़ रुपये करदाताओं को लौटाए गए। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान लौटायी गई राशि की तुलना में 30.4 परसेंट अधिक है।

मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि प्रत्यक्ष कर संग्रह के शुरुआती  आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष में सितंबर 2018 तक कुल कर संग्रह 5.47 लाख करोड़ं रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 16.7 परसेंट अधिक है। करदाताओं को लौटाई गई राशि के बाद शुद्ध कर संग्रह इस अवधि के दौरान 14 परसेंट बढ़कर 4.44 लाख करोड़ रुपये रहा है।

Leave a Comment

x