पहले दिन नहीं दिखा पाई लवयात्री कमाल

बॉलीवुडः सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लवयात्री ने बॉक्स-ऑफिस पर बहुत धीरे से शुरुआत की है। इस फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में है।पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर पहले दिन 2.80 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।फिल्म को खराब रिव्यू मिले हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि इसके कलेक्शन आगे ज्यादा तेजी से बढ़ पाएंगे, इसकी उम्मीद कम है।इसी के साथ इस हफ्ते आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर अंधाधुन भी रिलीज हुई, जिसने पहले दिन 2.50 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने भले ही लवयात्री से कम कलेक्शन किया हो,लेकिन इसे बढ़िया माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। इस फिल्म की काफी तारीफें भी हो रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड में इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगा।

 

Leave a Comment

x