Prime Minister Narendra Modi को यूएई और बहरीन ने सम्मानित किया है। दो मुस्लिम देशों की ओर से पीएम मोदी को मिला ये सम्मान Pakistan के मुंह पर करारा तमाचा है। Pm modi को शनिवार के दिन संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर सर्वोच्च पुरस्कार ‘Order of Zayed’ से सम्मान से नवाजा गया। इसके बाद पीएम Modi बहरीन गए यहां भी उन्हें ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनसां’ से सम्मानित किया गया। PM को दोनों देशों ने तब सम्मानित किया है जब भारत के खिलाफ कश्मीर मुद्दे पर Pakistan International Level पर माहौल तैयार करने के लिए दिन-रात एक किए हुए है। ऐसे में मुस्लिम देशों से मिला सम्मान उसके लिए किसी सदमे से कम नहीं है।
PM modi को मिले ये सम्मान बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के प्रयास में भारत सफल हो गया है। साथ ही यह सुनिश्चित हुआ है कि भार का मुस्लिम देशों के साथ संबंध पहले से बेहतर हुए हैं। शीर्ष सरकारी सूत्रों का कहना है कि मुस्लिम देशों से मिले इस तरह के सम्मान Pakistan के मुंह पर करारा तमाचा है। इससे साबित होता है कि pakistan विश्व समुदाय में खासकर इस्लामी राष्ट्रों के बीच एक के बाद एक असफल प्रयास कर रहा है।