पाकिस्तान ने फिर खोला करतारपुर कॉरिडोर

पाकिस्तान ने सोमवार को तीन महीने से भी ज्यादा समय के बाद करतारपुर कॉरिडोर दोबारा खोल दिया है, लेकिन भारत-पाक के बीच जारी तनाव के चलते कोई भी भारतीय श्रद्धालु गुरुद्वारा दरबार साहिब नहीं गया है।

कोरोना के चलते भारत ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की यात्रा स्थगित कर दी थी

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भारत सरकार ने विगत 16 मार्च को अस्थाई रूप से पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की यात्रा और उसका पंजीकरण कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था।

पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को खोल दिया, लेकिन कोई भारतीय श्रद्धालु आया नहीं: ईटीबीपी

इवैक्यूई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड डिप्टी (ईटीबीपी) निदेशक इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान ने सोमवार से करतारपुर कॉरिडोर को खोल दिया है। हालांकि यहां कोई भारतीय श्रद्धालु अभी तक आया नहीं है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धर्मस्थलों की देखरेख का जिम्मा ईटीबीपी के पास है।
शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को दरबार साहिब आने की अनुमति है

उन्होंने बताया कि करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में विशेष अरदास का आयोजन किया गया था। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए भारत और पाकिस्तान के श्रद्धालुओं को दरबार साहिब आने की अनुमति है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Comment

x