पानी पहुंचा कैटल कॉलोनी मे

बीबीसी खबर

कानपुरः बिधून के न्योरी-उरियारा गांव स्थित कैटल कॉलोनी मे शिफ्टिंग के बाद पानी की समस्या झेल रहे चट्टे संचालको को मगेलवार को राहत मिली । केडीए ने सुबह टैंकर से और शाम को वैकल्पिक लाइनो के जरिये अपूर्ती शुरू कर दी है । बिजली -पानी कि किल्लत झेल रहा चट्टे संचालको की समस्या को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था इसके बाद केडीए वीसी ने अभियंताओ को तत्काल व्यवस्थाए सुचारू करने के निर्देश दिए थे । बुधवार को बिजली से जुड़ी समस्याए सुधारी जाएगी ।

नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से चट्टे को शहर से बाहर करने का अभियान चल रहा है । जिन्हे कैटल कॉलोनी मे प्लाट आवंटित है । उन्हे वहा भेजा जा रहा  है । चट्टे संचालक जब कैटल कॉलोनी पहुचे तो पीनी  की कोई व्यवस्था नही मिली । केडीए ने जब पानी की लाइन चालू कराई तो पता चला कि कॉलोनी कि सभी लाइने क्षतिग्रस्त है । लाइनो का लीकेज सुधारने का काम जारी है । कॉलोना के एक हिस्से के विधुत खंभो से चोर तार काट कर ले गये है । इस कारण अधेरा भी रहता है । इलका पता चलने पर केडीए वीसी किंजल सिहं ने अधिशासी अभियंता मुकेश अग्रवाल को मंगलवार से हरहाल मे कॉलोनी मे जलापुर्ती की व्यवस्था करने का निर्देश दिए ।

अधिशासी अभियंता ने पहले तो टैंकर से पानी की आपूर्ति करवाई । इसके बाद वैकल्पिक लाइन डलवाकर चार – पांच जगह टोटिया लगवाई और

Leave a Comment

x