एयर एशिया की New Delhi से श्रीनगर की फ्लाइट Airbus 320 सुबह Delhi के लिए रवाना हुई थी। विमान जैसे ही रवाना हुआ उसके कुछ ही देर बाद उसके इंजन में कोई दिक्कत आ गई। उस वक्त विमान चंडीगढ़ के आस पास था। इस दौरान पायलट ने गलती से हाईजैक का Emergency वाला बटन दबा दिया।
इतने में चंडीगढ़ Air force के Air Traffic Controller ने इस Code को ट्रेस कर New Delhi हेडक्वार्टर को सूचना दे दी। जैसे ही हाईजैक को कोड देख देशभर की Air force Active हो गई। इसके बाद एटीसी ने पायलट से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि गलती से उसने घबराहट में इससे Emergency वाला Code दब गया।
पायलट ने Delhi International Air Port के एटीसी से फ्लाइट को डायवर्ट कर Delhi में ही लैंड करवाने की मांग की। एटीएस ने इसे Delhi में विमान उतारने की इजाजत नहीं दी। इसके बाद सुबह 7:40 फ्लाइट को चंडीगढ़ में Emergency Landing करवाई गई।
इस पूरे मामले पर एयर एशिया ने कहा कि पूरे मामले पर कहा कि विमान के दो इंजन में से एक इंजन में कुछ दिक्कत आ गई। जिस वजह से Emergency Landing करवानी पड़ी।