पीएम मोदी आज यहां दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पुन: पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पीएम मोदी 29 अप्रैल को राज्य में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उस दिन उनकी एक सभा उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर के भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांकीनाड़ा के जलेबी मैदान में होगी।

इसके पहले मोदी की सभा हुगली जिले के श्रीरामपुर में होगी। सभा से एक दिन पहले रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गी ने श्रीरामपुर में उस मैदान का निरीक्षण किया जहां प्रधानमंत्री की सभा होने वाली है। इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के भाटपाड़ा स्थित जलेबी मैदान का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि मोदी ने 24 अप्रैल को भी बंगाल में दो जनसभाओं को संबोधित किया था। एक सभा वीरभूम के बोलपुर और दूसरी नदिया जिले के रानाघाट में हुई थी। पीएम मोदी का बंगाल में लगातार दौरा जारी है। इस बार भाजपा ने पश्चिम बंगाल से 23 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य पाने के लिए पार्टी पूरी कोशिश में जुटी हुई है। जनसमर्थन जुटाने के लिए भाजपा की तरफ से जमकर प्रचार किया जा रहा है।

Leave a Comment

x