पुलवामा अटैक का गुनहगार मौलाना मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र से ग्लोबल आतंकवादी घोषित हो चुका है। अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल करके कई बार अड़ंगा लगाने के बाद आखिरकार 1 मई 2019 को चीन ने भी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में दुनियाभर के तमाम देशों का साथ दिया। अंतरराष्ट्रीय विरादरी से मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकवादी घोषित होने के बाद अब पाकिस्तान के लिए भी उसे छिपा पाना आसान नहीं होगा।
ग्लोबल आतंकी घोषित पाकिस्तानी मौलाना मसूद अजहर के खिलाफ करीब पांच सौ उलमा-ए-कराम ने फतवा जारी कर उसे इस्लाम से खारिज किया था। मसूद अजहर को दुनिया में इस्लाम की छवि खराब करने के प्रतीक के तौर पर मानते हुए यह फैसला लिया गया था। इसके साथ ही आतंकी संगठनों से जुड़ा साहित्य, सोशल साइट्स आदि से दूरी का पैगाम दिया गया था।
पठानकोट और पुलवामा जैसे हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है। पिछले एक दशक से अजहर के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की तरफ से प्रतिबंध घोषित करवाने मे जुटे भारत की कूटनीतिक कोशिशों को बुधवार को सफलता तब मिली जब चीन ने अपना वीटो पावर हटा कर इसका समर्थन कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे भारत की एक बड़ी जीत बताते हुए कहा है कि इससे आतंकवाद को जड़ से मिटाने की कोशिशों को मदद मिलेगा।