पीएम मोदी ने फतेहाबाद रैली में कांग्रेस पार्टी को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देशद्रोहियों को खुली छूट मिले। उन्होंने कहा कि बिना रक्षा नीति के बिना किसी देश की सुरक्षा नहीं कर सकती। 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान से आतंकी हमलों पर बस बयान देती थी।
अब मजबूत सरकार है और अब हमारे जवान पाकिस्तान में उनके अड्डों में घुसकर मारते थे। कांग्रेस की सरकारों ने देश की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम नहीं उठाया, क्योंकि उनकी न तो नीयत थी और न ही नीति थी। उन्होंने अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों की असलियत सामने आ चुकी है। ये लोग सेना, सैनिकों और सेनाध्यक्षों पर भी गलत बातें बोलते हैं। कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों के साथ वन रैंक वन पेंशन के नाम पर धोखा दिया। कांग्रेस ने इसके लिए महज 500 करोड़ रुपये देने का वादा किया था। हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के लिए 35000 करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होने नेशनल वॉर मेमोरियल पर भी कांग्रेस पर कड़ा हमला किया। 70 साल में देश के वीर शहीद जवानों का मेमोरियल नहीं बना था। हमने यह काम किया।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की गलत सोच से सात दशक तक देश में नेशनल वार मेमोरियल तक नहीं बन पाया। चौकीदार ने यह काम कर दिखाया। मेरा हरियाणा के लोगों से आग्रह है कि हर गांव से शहीदों के परिजन नेशनल वार मेमोरी जाएं और अपने शहीद जवानों के नाम के आगे एक फूल चढाकर आएं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में 33 हजार पुलिस कर्मचारी शहीद हुए हैं। मिलावटियों ने पुलिस को सम्मान नहीं दिया। हरियाणा के लोगों को अपने शहीद पुलिस कर्मियों के नाम के आगे भी मेमोरियल में जाकर फूल चढाना चाहिए।