पीएम मोदी ने पाकिस्तान के ऊपर से भरी उड़ान, जाने पूरी खबर

PM Narendra Modi 3 देशों के दौरे पर हैं। अपने पहले पड़ाव के तौर पर वे गुरुवार को France पहुंचे और वहां के President Emmanuel Macron से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई, लेकिन Pakistan में चर्चा इस मुलाकात की बजाय किसी और चीज को लेकर है। PM Modi के विमान Air India One ने France जाने के लिए Pakistan के ऊपर से उड़ान भरी।

PM Modi ने Pakistan के Air Space का इस्तेमाल कर France के लिए उड़ान भरी। 3 देशों के दौरे पर गए PM Narendra Modi France के अलावा यूएई और बहरीन भी जाने वाले हैं। यूएई में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से भी नवाजा जाएगा।

14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले के बाद India ने Pakistan के बालाकोट में 26 फरवरी 2019 को Air Strike करके आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया था। यहां कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर थी। इस बात से बौखलाए Pakistan ने भारत से आने और जाने वाले विमानों के लिए अपना Air Space बंद कर दिया था। कई महीनों तक Air Space बंद रखने के बाद आखिरकार जुलाई में Pakistan ने यह रोक हटा ली थी।

Leave a Comment

x