पीलीभीत पुलिस को 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता

दिनांक 30/31-07-2020 को अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस के थाना सुनगढी ,बिलसंडा. पूरनपुर, बीसलपुर पुलिस द्वारा धारा 407,381,411 भादवि ,धारा 363,366, भादवि ,7/8 पाक्सो एक्ट , 3(2)V SC/ST Act , धारा 363,366 भादवि ,धारा 363,366 भादवि के अभियोगो में 07 वांछित अभियुक्त व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 अभियुक्त से 40 ली0 अवैध कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए कुल 08 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
वांछित
1. थाना सुनगढी
अभियुक्त का नाम- 1.संदीप सिंह यादव पुत्र राघव यादव निवासी राजीव नगर कस्बा व थाना खटीमा उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड
2. दीवान सिंह पुत्र हरसिंह निवासी ऊंची मोहर सन्तना थाना खटीमा उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड
3. शिवसिंह उर्फ शंकर घानक पुत्र हरसिंह निवासी ऊंची मोहर सन्तना थाना खटीमा उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड
4. भरतचन्द्र पुत्र गणेश चन्द्र निवासी ऊंची मोहर सन्तना थाना खटीमा उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड
मु0अ0सं0 261/20 धारा धारा 407/381/411 भादवि थाना सुनगढ़ी में वाछिंत चल रहे अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी- एक करोड़ आठ लाख पैसठ हजार पांच सौ रूपये व एक सफेद रंग की कार ब्रैजा UP25CW0341
2. थाना बिलसंडा
अभियुक्त का नाम- मुनीश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी जादोपुर खुर्द थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत ,मु0अ0सं0 254/20 धारा धारा 363,366, भादवि ,7/8 पासक्सो एक्ट , 3(2)V SC/ST Act थाना बिलसंडा में वाछिंत चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
3- थाना पूरनपुर
अभियुक्त का नाम- 1. सोलीन कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी मीरगढ़ सुल्तानपुर माली थाना वेहट जिला सहारनपुर, मु0अ0सं0 472/20 धारा 363/366 भादवि थाना पूरनपुर में वाछिंत चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
2. वाहिद अंसारी पुत्र मो0 हुसैन निवासी जाया मस्जिद थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत, मु0अ0सं0 504/20 धारा 363/366 भादवि थाना पूरनपुर में वाछिंत चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
4- थाना बीसलपुर
अभियुक्त का नाम- सुभाष पुत्र भीमसेन निवासी गुलैंदा गोरिया थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत
बरामदगी- 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण
इस संबंध में मु0अ0सं0 362/20 धारा 60(2) EX Act थाना बीसलपुर पर पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
- रिपोर्ट यूपी सिंह/ मुकेश सक्सेना