पुलिस द्वारा अभियुक्तों से अवैध कच्ची शराब बरामद करने में मिली सफलता

पीलीभीत

दिनांक 15 जुलाई 2020 को अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस के थाना सुनगढी, बिसलंडा, पूरनपुर, से0म0उ0 व हजारा पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों के कब्जे से 04 अवैध शस्त्र, 04 जिन्दा कारतूत व 01 खोखा एवं 07 अभियुक्तों से 75 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

अभियुक्त का नाम व विवरण
1- सुनगढ़ी 
अभियुक्त का नाम-
1. महेन्द्र पाल उर्फ झटका पुत्र रामचन्द्र नि0 नौगवा पकडिया थाना सुनगढी पीलीभीत ।
2. यादराम उर्फ यादा पुत्र माखनलाल नि0 नौगवा पकडिया थाना सुनगढी पीलीभीत ।
3. महेन्द्र उर्फ लगड़ा पुत्र छोटेलाल नि0 नौगवा पकडिया थाना सुनगढी पीलीभीत ।
बरामदगी-
02 पौनिया 12 बोर , 01 तमन्चा 315 बोर ,01 कारतूस 315 बोर , 01 खोखा 315 बोर , 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर
इस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 239/2020 धारा 401/307 भादवि व 3/25 A Act पंजीकृत किया गया है।

2- सुनगढ़ी
अभियुक्त का नाम-
राजेन्द्र कुमार पुत्र महीपाल नि0 ग्राम सडा गौटिया थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत
बरामदगी-
20 लीटर अवैध कच्ची शराब
इस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 237/2020 धारा 60 Ex Act पंजीकृत किया गया है।

3- थाना बिलसंडा
अभियुक्त का नाम– अजय पाल पुत्र गोकुल प्रसाद नि0 ग्राम पवखेडा थाना निगौही जनपद शाहजहाँपुर
बरामदगी-
10 लीटर अवैध कच्ची शराब
इस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 251/20 धारा 60(1) EX Act पंजीकृत किया गया है।

4- थाना पूरनपुर 
अभियुक्त का नाम चांद मियां पुत्र गुड्डू नि0 मो0 रजा गंज देहात थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत
बरामदगी-
01 नाजायज अस्लाह
मुकदमा अपराध संख्या 471/20 धारा 4/25 A Act पंजीकृत किया गया है।

5- थाना से0म0उ0
अभियुक्त का नाम- अर्जुम पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्राम वदैली थाना से0म0उ0 जनपद पीलीभीत ।
बरामदगी-
05 लीटर अवैध कच्ची शराब
इस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 126/20 धारा 60(1) EX Act पंजीकृत किया गया है।

6- थाना हजारा 
अभियुक्त का नाम-1.मुख्तार सिह पुत्र प्रतीक सिह नि0 कम्बोज नगर थाना हजारा जनपद पीलीभीत ।
बरामदगी-
10 लीटर अवैध कच्ची शराब
इस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 84/20 धारा 60(1) EX Act पंजीकृत किया गया है।

2. महेन्द्र सिह पुत्र खजान सिह नि0 कम्बोज नगर थाना हजारा जनपद पीलीभीत ।
बरामदगी-
10 लीटर अवैध कच्ची शराब
इस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 85/20 धारा 60(1) EX Act पंजीकृत किया गया है।
3. रूविया सिह पुत्र दीवान सिह नि0 कम्बोज नगर थाना हजारा जनपद पीलीभीत ।
बरामदगी-
10 लीटर अवैध कच्ची शराब
इस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 86/20 धारा 60(1) EX Act पंजीकृत किया गया है।
4. सुखजीत सिंह पुत्र बंजारा सिह नि0 कम्बोज नगर थाना हजारा जनपद पीलीभीत ।
बरामदगी-
10 लीटर अवैध कच्ची शराब
इस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 87/20 धारा 60(1) EX Act पंजीकृत किया गया है।

उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर यूपी सिंह मुकेश सक्सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *