पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक, एम्स में देखने पहुंचे नेता

AIIMS में भर्ती Former Union Minister Arun Jaitley की हालत नाजुक है। वह ICU में भर्ती हैं। रविवार को AIIMS काफी संख्‍या में लोग उनके स्‍वास्‍थ्‍य का हालचाल लेने के लिए पहुंचे। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत नेता उनको देखने के लिए पहुंचे, जिनमें Delhi के CM Arvind Kejriwal, Union Minister Smriti Irani, सांसद और पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर और रामविलास पासवान शामिल रहे।

शाम को उनको देखने के लिए Defense Minister Rajnath Singh, Union Minister Jitendra Singh और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ AIIMS पहुंचे।  Arun Jaitley को AIIMS के Cardio Neuro Center में भर्ती किया गया है। Jaitley फिलहाल Extracorporeal membrane oxygenation और इंट्रा एओर्टिक बलून पंप के सहारे हैं। उनकी डायलिसिस शुरू करने के लिए कहा गया है।

66 वर्षीय Jaitley को सांस लेने में परेशानी और बेचैनी के बाद 9 अगस्‍त को AIIMS में भर्ती किया गया। 10 अगस्‍त के बाद AIIMS ने JAitley को लेकर कोई Medical Bulletin नहीं जारी किया है। उनकी हालत को जानने के लिए काफी संख्‍या में नेता AIIMS आ रहे हैं। डॉक्टरों की एक Multi-disciplinary team  उनकी निगरानी कर रही है। रविवार को भी उनका हालचाल जानने HP के राज्यपाल कलराज मिश्रा, RSS नेता डॉ. कृष्णगोपाल, बसपा प्रमुख मायावती, पूर्व सपा नेता अमर भी AIIMS पहुंचे।

Leave a Comment

x