Petroleum Marketing Companies ने बकाये का भुगतान न करने पर 6 Air Ports पर Air India को ईंधन की आपूर्ति पर रोक लगा दी है। Air Lines के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इससे Air Line के विमानों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
Air India के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकारी Oil Marketing Company ने दोपहर करीब 4 बजे कोचीन, विशाखापट्टनम, मोहाली, रांची, पुणे और पटना Air Ports पर ईंधन आपूर्ति रोक दी है।
राष्ट्रीय विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘इक्विटी सपोर्ट के बिना Air India अपना बड़ा कर्ज अदा नहीं कर सकती।’ उन्होंने कहा, ‘बहरहाल, इस वित्त वर्ष में हमारा वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा है और हम अच्छे मुनाफे की ओर बढ़ रहे हैं। Air Line अपनी देनदारियों के मुद्दों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’
पिछले महीने, Indian Oil Corporation ने ईंधन की आपूर्ति रोकने की धमकी दी थी, लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इस मामले को सुलझा लिया गया था।
नकदी संकट में फंसी एयर इंडिया जिस पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है, इसमें लगभग 3500 करोड़ रुपये तेल कंपनियों का बकाया है। एक सूत्र ने कहा कि शाम को लगभग 60 करोड़ रुपये का भुगतान जारी किया गया था। हमें उम्मीद है कि मामला सुलझ जाएगा और हमारे विमान आगे भी उड़ान भर सकते हैं।