पेट्रोल व डीजल पर वैट की दरों पर यूपी सरकार का यू टर्न

UP सरकार ने करीब 10 महीना बाद Patrol व diesel पर वैट की दरों के मामले में यू टर्न लिया है। प्रदेश सरकार ने बीते वर्ष October में Patrol व Diesel  पर वैट की दरों को काफी कम किया था। अब सरकार के वैट की दरों को यथावत करने से UP में Patrol 2.50 तथा Diesel 1RS महंगा हो गया है।

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद 1 बार फिर State government ने Petrol and diesel को महंगा कर दिया है। सरकार के वैट बढ़ाने से Patrol लगभग 2.50 रुपये और Diesel  1 RS लीटर महंगा हो गया है। बढ़ी हुई दरें Monday आधी रात से लागू हो गई है। Lucknow में Patrol 71.30 RS से बढ़कर 73.66 RS और Diesel 64.36 RS से 65.28 RS प्रति लीटर हो गया है। इसके साथ ही दूसरे शहरों में Patrol Diesel की दरें कुछ कम-ज्यादा हो सकती है। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इससे सरकार को हर वर्ष 3 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी।

, लोकसभा चुनाव से पहले Patrol and Diesel की बढ़ती कीमत से जनता की नाराजगी को थामने के लिए State government ने 5 October 2018 को वैट की दर को घटाकर Patrol and Diesel को 2.50-2.50 RS प्रति लीटर सस्ता कर दिया था। Patrol पर जहां वैट 26.80 से 3.02 फीसद घटाकर 23.78 फीसद वहीं Diesel पर वैट 17.48 से 3.43 फीसद कम करके 14.05 फीसद किया गया था। इससे सरकार को राजस्व का लगातार नुकसान हो रहा था।

Leave a Comment

x