पेड़ गिरने से दो बच्चे सहित दंपती दबी

मंगलपुर थाने के मजरे धरियापुरवा में गुरुवार रात बारिश के साथ आई आंधी में बबूल का पेड़ टूटकर पास मे स्थित झोपड़ी पर जा गिरा। इससे झोपड़ी में सो रहे दंपती और उनके 2 बच्चे दब गए। चीख पुकार सुनकर मदद को पहुंचे ग्रामीणों ने पेड़ हटाने के बाद सभी को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, पर तब तक महिला की सांसें थम चुकी थीं।

वहीं पति और बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मंगलपुर थानाक्षेत्र के जैतापुर गांव के मजरा निवासी वंशलाल पिछले 4 वर्षों से पत्नी 40 वर्षीय धकेली देवी, पुत्र शिवम और पुत्री संगीता के साथ गांव किनारे फूस की झोपड़ी डालकर रह रहे हैं। वहीं पर मनकापुर गांव के नेपाल की जमीन बटाई पर लेकर फसल की रखवाली करते हैं।

गुरुवार की रात वह परिवार समेत झोपड़ी में सो रहे थे। आधी रात को आई तेज आंधी और बारिश से झोपड़ी के पास खड़ा बबूल का पेड़ टूट कर झोपड़ी पर जा गिरा। इससे दंपती के साथ दोनों बच्चे भी दब गए। मदद के लिए सभी ने शोर मचाया तो ग्रामीण बचाने के लिए दौड़ पड़े।

ग्रामीण सभी को बाहर निकाल कर हवासपुर CHC ले गए, जहां पर महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं वंशलाल व बच्चों मामूली चोट होने के कारण उपचार के बाद घर भेज दिया। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Comment

x