पैतृक ग्राम बटेश्वर में किया गया पुण्य स्मृति का आयोजन

आज Atal Skill Foundation के तत्वाधान में भारत रत्न एवं पूर्व PM Late Atal Bihari Bajpai Ji की प्रथम पुण्य स्मृति में पैतृक ग्राम बटेश्वर मे श्रद्धांजलि सभा का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला दीक्षित सांसद श्री राजकुमार चाहर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायको एवं परिवारी जनों सहित ग्राम वासियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही साथ ही समस्त वरिष्ठ जनों के सम्मुख ग्राम विकास का नारा प्रभावशाली ढंग से Atal Skill Foundation के अध्यक्ष एवं परिवारी सचिन बाजपेई ने बटेश्वर ग्राम के समग्र विकास हेतु उठाया  एवं अपने इष्ट मित्रों सहित संकल्पित हुए जय ग्राम बटेश्वर जय मां भारती।

Leave a Comment

x