प्रेम प्रसंग के चलते युगल प्रेमियों ने की आत्महत्या

बलिया : रसड़ा प्रेम – प्रसंग के चलते आखिर युगल प्रेमियों की प्रेम की इंतहा आत्महत्या के रूप में परिणति हो गई। प्रेम-प्रसंग में मोतिरा गांव में दो किशोर प्रेमी युगल ने अपनी जान गंवा दी. प्रेमी ने जहर खाया तो उसकी मौत की खबर से आहत प्रेमिका ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।

बताया जाता है कि राहुल (17) पुत्र केदार राजभर का अपने गांव की ही कुमारी प्रीति(15) पुत्री राजेन्द्र राजभर प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों ने समाज की परवाह न कर साथ जीने मरने की कसम खा ली।

कुछ दिनों से इन दोनों पर परिवार की टेढ़ी नजर थी. राहुल ने शनिवार की सुबह विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर ,घर वाले अस्पताल ले आये,उसकी हालत और बिगड़ने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. यह खबर सुन लड़की ने भी कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर कब्जे में ले लिया। घटना से समूचे गांव में गम के साथ सन्नाटा छाया हुआ है ।

रिपोर्ट जितेंद्र यादव

Leave a Comment

x