फजलगंज मे 35 अवैद कब्जे ध्वस्त किए

बीबीसी खबर

कानपुरः फजलगंज मे बुधवार को एसीएम के नेतृत्व मे चले ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान कच्चे पक्के 35 अवैद कब्जे ध्वस्त किए । 87000 रूपये यूजर चार्ज वसूला । अफसरो ने बताया कि 4 अक्टूबर को भी फजलगंज क्षेत्र मे बुलडोजर चलेगा ।

एसीएम-7 कमलेश कुमार अवस्थी के नेतृत्व मे नगर निगम जोन 5, जोन 6 के प्रवर्तन दस्ते ने पुलिस और पीएसी के सहयोग से फजलगंज चौराहे से ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया । फलो के ठेले लगाने वाले और निजी बसों के चालक बसें, जीप लेकर भागरे लगे । दस्ते ने कालपी रोड पर विजय नगर की तरफ जलकल विभाग के जोनल कार्यालय तक अवैध कब्जे । फुटपाथ पर जनरेटर रखने से यीजर चार्ज वसूला ।

दस्ते ने चेन फैक्ट्री चौराहे तक फुटपाथ से सड़क तक बनी पक्की दुकाने , टट्टर शेड तोडे । जोन 5 के प्रभारी मुनीश निगम ने बताया कि 35 अवैध निर्माण ध्वस्त करने के साथ ही 87000 रूपये यूजर चार्ज वसूला गया । अभियान जारी है ।

Leave a Comment

x