फोटोग्राफर की हुई हत्या

बीबीसी खबर

नौबस्ता के हमीरपुर रोड स्थित ढ़ाबे पर बुधवार देर रात फोटोग्राफर अभिषेक श्रीवास्तव की पीटकर हत्या कर दी गई । वह दोस्त संग खाना खाने गया था। पुलिस ने ढ़ाबा संचालक, उसकी पत्नी और पड़ोसी समेत चार को हिरासत में लेलिया है।

डी-ब्लॉक किदवई नगर अभिषेक श्रीवास्तव फोटोग्राफर था। कल्याणपुर निवासी बहनोई दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि अभिषेक दोस्त के साथ खाना खाने हमीरपुर स्थित ढ़ाबा गया था । आरोप है कि वहां किसी बात पर ढ़ाबा संचालक और पान दुकानदार से उसका विवाद हो गया । इस पर ढ़ाबा संचालक ने उसके सिर पर कोई भारी वस्तु मार दी, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment

x