पश्चिम बंगाल

बजट: बंगाल में 675 किलोमीटर लंबा नए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की घोषणा, जाने पूरी खबर

Above Article

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय संसद में वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश कर रहीं हैं। बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं इसको लेकर इस बार यहां पर विशेष फोकस है।

इसी के मद्देनजर वित्त मंत्री ने बंगाल में 675 किलोमीटर लंबा नए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की घोषणा की हैं। इसके लिए 25,000 करोड रुपये के बजट में प्रावधान किए गए हैं।

इसके साथ ही कोलकाता- सिलीगुड़ी मार्ग के रिपेयरिंग पर भी ध्यान दिया जाएगा। इधर, बंगाल के लिए जैसे ही वित्त मंत्री ने घोषणा की संसद में तालियों की गूंज सुनाई देने लगी। खासकर बंगाल से भाजपा सांसदों ने जमकर तालियां बजाईं |

देश में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए सरकार की ओर से बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। चुनावी साल में बंगाल, तमिलनाडु और केरल में नए इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया गया है।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम के लिए नेशनल हाइवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button