बड़ा हादसा बेकाबू ट्रक-बस की भिड़ंत,35 घायल

बेकाबू ट्रक ने आगे खड़ी यात्रियों से भरी बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस पलटते हुए एक्सप्रेसवे के नीचे पहुंच गई। बस में सवार करीब 35 यात्री घायल हो गए, इनमें से 18 को गंभीर हालत में यूपी 100 पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए दिल्ली से गोंडा जा रही प्राइवेट बस थाना ठठिया के बासुइया गांव के समीप 210 किलोमीटर पर गुरूवार–शुक्रवार की रात करीब एक बजे पहुंची। सवारियों ने बस को एक्सप्रेसवे पर रुकवा लिया।बस रुकते ही अनियंत्रित ट्रक के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। बस पलटते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई।

हादसा होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची यूपी 100 पुलिस व यूपीडी कर्मियों ने यात्रियों को बस के बाहर निकालना शुरु किया। बस में सवार सभी लोग घायल हो गए। 18 सवारियों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। रात में ही इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर सिएमएस डॉ. दिलीप सिंह तिर्वा कोतवाली प्रभारी एके सिंह ने घायलोंका हालचाल लिया।

एसडीएम महेंद्र कुमार ने मेडिकल कालेज में पहुंकर भर्ती घायलों के बारे में जानकारी की। पुलिस ने ट्रक व बस को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। बस को दिल्ली निवासी अशोक चला रहा था। वहीं हादसे में सुरक्षित बचे लोग एक्सप्रेसवे पर बैठकर सवारी का इंतजार करने लगे। रात के समय इन्हें पानी तक नसीब नहीं हो सका।

Leave a Comment

x