बम को बच्चों ने पटाखा समझ लगाई आग
बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के पीलूई गांव में बम धमाका होने से चार बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए, जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
आपको बता दें कि पीलूई गांव में शाम करीब साढ़े छह बजे खेलते समय बच्चों को बम मिल गया। बच्चों ने उसे पटाखा समझ कर उठा लिया और जल दिया। इससे धमाका हो गया और चार बच्चे बजरंगी चौहान (8) पुत्र सुभाष चौहान, गोल्डी चौहान (6) पुत्री सुभाष चौहान, विवेक चौहान (12) पुत्र ओमप्रकाश चौहान, कृष्णा चौहान (10) पुत्र राजीव चौहान उसकी चपेट में आकर झुलस गए।
घायल बच्चों को स्थानीय लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए। यहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर केवल एक ही बम फटा है और दो-तीन बम वहीं पड़े हैं। बताया गया कि बम हाथ से बांधे गए प्रतीत हो रहे हैं। घटना की सूचना पाकर एसपी राज राज करन नैय्यर, क्षेत्राधिकारी बांसडीह राजेश तिवारी, थानाध्यक्ष मनियर कमलेश कुमार पटेल पहुंच गए। पुलिस जांच कर रही है कि यह बम था या पटाखा।
बलिया से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट