बरामदगी करते हुए 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त

पीलीभीत

दिनांक 19/20-07-2020 की रात्रि को अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस के थाना जहानाबाद व बीसलपुर पुलिस द्वारा 25,000 रू0 का 01 इनामिया अभियुक्त , *02* अभियुक्तो से 307 रू0, ताश के पत्ते की बरामदगी करते हुए 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
इनामिया
1- थाना जहानाबाद
अभियुक्त का नाम- फिदा हुसैन पुत्र आजाद हुसैन निवासी ग्राम ऐमी थाना जहानाबाद पीलीभीत, मु0अ0सं0 139/20 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना जहानाबाद में वाछित चल रहे अभियुक्त जो कि 25,000/- पुरस्कार घोषित अपराधी है, को गिरफ्तार किया गया । इसके विरुद्ध 12 अभियोग पंजीकृत हैं।
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 917/08 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना जहानाबाद
2. मु0अ0सं0 510/09 धारा 110 सीआरपीसी थाना जहानाबाद
3. मु0अ0सं0 1423/14 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना जहानाबाद
4. मु0अ0सं0 758/15 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट थाना जहानाबाद
5. मु0अ0सं0 1140/15 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना जहानाबाद
6. मु0अ0सं0 101/16 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्ररूता अधि0 थाना जहानाबाद
7. मु0अ0सं0 576/16 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्ररूता अधि0 थाना जहानाबाद
8. मु0अ0सं0 1154/16 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना जहानाबाद
09. मु0अ0सं0 95/19 धारा 3/25 A Act थाना जहानाबाद
10. मु0अ0सं0 06/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना जहानाबाद
11. मु0अ0सं0 07/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्ररूता अधि0 थाना जहानाबाद
12. मु0अ0सं0 139/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना जहानाबाद
2- थाना बीसलपुर
अभियुक्त का नाम- 1. राशिद पुत्र सुल्तान नि0 ग्राम ग्यासपुर थाना बीसलपुर पीलीभीत
2. रामकृष्ण पुत्र सुखलाल नि0 दुर्गाप्रसद थाना बीसलपुर पीलीभीत
इस संबंध में मु0अ0सं0 343/20 धारा 13 जुआ अधि0 थाना बीसलपुर पंजीकृत किया गया।
बरामदगी
307 रू0 व ताश के पत्ते

उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *