उत्तर प्रदेशबलियालेटेस्ट न्यूज़

बलिया जिले से कौन जीता किसकी हुई हार? बलिया ब्लॉक प्रमुख विजेताओं की पूरी सूची

Above Article
बलिया जिले में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के कुल 17 ब्लाकों में निर्वाचन कराया जाना था। इस चुनाव में 17 में से 8 ब्लॉकों में निर्विरोध निर्वाचन पहले से ही तय हो गया था. वहीं दूसरी ओर शेष 9 ब्लॉकों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी।
रसड़ा ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में शनिवार को बसपा समर्थित प्रत्याशी प्रभाकर राम 37 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। प्रभाकर राम को 67 मत मिले जबकि उनके प्रतिदंदी सपा समर्थित सूरज सोनकर को 30 मतों से संतोष करना पड़ा जबकि 3 मत अवैध पाये गए। नगरा ब्लाक प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अंजू पासवान 104 मतों से जीत हासिल कीं। सोहांव में भाग्यमनी देवी 36 वोट उमेश प्रताप सिंह 21और उषा सिंह 25 वोट पाए भाग्यमनी देवी विजई घोषित हुई। बेलहरी विकासखंड के ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में सपा प्रत्याशी शशांक शेखर तिवारी विजयी घोषित किए गए। 12 वोट से निर्दल प्रत्याशी आलोक सिंह सीयर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीते। बीजेपी समर्थित उम्मीदवार अर्चना सिंह को मिले 52 वोट और निर्दल प्रत्याशी आलोक सिंह को 64 वोट। सीयर ब्लॉक पर 12 वोट से निर्दल प्रत्याशी आलोक सिंह सीयर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीत गए। बीजेपी समर्थित उम्मीदवार अर्चना सिंह को महज 52 वोट मिले और निर्दल प्रत्याशी आलोक सिंह को 64 वोट मिले।
मनियर ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। ब्लाक प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवार आमने-सामने थे जिसमें एक भाजपा समर्थित उम्मीदवार सपना देवी पत्नी गोपाल सोनी एवं दूसरा शिवमुनी देवी पत्नी बलेश्वर यादव। कुल 69 क्षेत्र पंचायत सदस्य थे जिसमें 68 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना मत का प्रयोग किया। दो मत अवैध एवं 66मत वैध मिला। सपना देवी 37 मत प्राप्त की वहीं शिव मुनी देवी को 29 मत मिला।
 रिपोर्टर  जितेन्द्र यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button