उत्तर प्रदेशबलियालेटेस्ट न्यूज़

बलिया पुलिस ने असलहा तस्करी का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Above Article

उत्तर प्रदेश के बलिया पुलिस ने असलहा तस्करी का भंडाफोड़ किया है। बलिया और बिहार पुलिस की संयुक्त छापे में कई हथियार और उपकरण समेत कारतूस की पेटी बरामद हुई। यूपी के बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के गंगा उस पार प्रदेश के अंतिम गांव नौरंगा में रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। मौके से हथियार बनाने के उपकरण भी मिले हैं। पुलिस ने हथियार के खरीद-फरोख्त करने वाले दो व्यवसायियों को गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी होने के बाद रविवार को स्वॉट टीम के कुछ जवान सादे वेष में ग्राहक बनकर असलहा तस्कर सुरेंद्र ठाकुर उर्फ छुही के यहां हथियार का सौदा करने पहुंच गये। सूत्रों की मानें तो बातचीत में जवानों को यह भी जानकारी हुई कि उसके यहां कार्बाइन जैसे घातक हथियार भी उपलब्ध हैं। इसके बाद पुलिस के जवानों ने पूरे तथ्य से पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा को अवगत कराया। थोड़ी ही देर में बैरिया, हल्दी, दोकटी, रेवती थानों की फोर्स के साथ पुलिस कप्तान व सीओ बैरिया राजेश त्रिपाठी नौरंगा पहुंच गये। छानबीन में सुरेंद्र के घर से पुलिस को एक कार्बाइन, कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने सुरेंद्र के पुत्र अमरेंद्र ठाकुर समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया। एसपी का कहना है कि नौरंगा गांव में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कुछ असलहे पकड़े गये हैं। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया कि कुछ लाइसेंस भी कब्जा में लेकर छानबीन हो रही है। तहकीकात पूरी होने के बाद मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगा।

बलिया से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button