बलिया
बलिया में कोरोना का बिग ब्लास्ट, पहली बार एक दिन में 202 नए मरीज

Above Article
बलिया: बलिया में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है। बलिया में एक दिन में 202 नए मामले सामने आए हैं। बलिया में एक दिन में इतने मामले पहले नहीं आए हैं।
आज के पॉजिटिव संख्या को मिला देने पर अबतक बलिया में 1142 मरीज पाये गये है । अब बलिया में 474 कोरोना एक्टिव मरीज है । साथ ही बलिया के 13 लोगो की अब तक कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है । जेल में 160 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है । ज्यादातर मरीज शहर के इलाके से सामने आए हैं।
रिपोर्टर जितेन्द्र यादव