बलिया में बुधवार को 111 कोरोना संक्रमित मिले

बलिया: कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार ने निर्णायक लड़ाई शुरू कर दी है। वहीं, दैनिक आंकड़ों पर नजर डालें तो रोजाना कोरोना के मरीजों का तेजी से मीटर बड़ रहा हैं। बच्चे, बड़े, बुजुर्ग व महिलाएं, वायरस किसी को नहीं बख्श रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि अनलॉक में मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग और शारीरिक दूरी के पालन को लेकर भी लापरवाही बढ़ गई है। वहीं, अब पहले से ज्यादा सैंपलिंग होने के कारण भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। लोग अभी भी नहीं चेते तो स्थिति और भयावह हो सकती है। गुरुवार को जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक आज 111 नया केस सामने आया है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 1999 हो गयी है। एक्टिव केस 1164 है।
इनमें कुछ मामलों को छोड़ दें तो एक-दूसरे के संपर्क में आए मरीज ज्यादा पाए गए हैं। अनलॉक में लोग कुछ लापरवाह भी हुए। परिवार को सुरक्षित रखने के लिए बरती जाने वाली सावधानी में कोताही हुई।
राहत की बात ये है कि ज्यादा मरीज अब लक्षण विहीन ही आ रहे हैं, जो आइसोलेशन से ठीक हो जाते हैं।इस समय ज्यादा से ज्यादा परिवारों के सैंपल लिए जा रहे हैं, ऐसे में ज्यादा सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। छोटी-छोटी सावधानी बरतकर हम स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।
रिपोर्ट जितेन्द्र यादव