बलिया में मिले 87 कोरोना पॉजिटिव अब तक का सारा रिकॉर्ड टूटा

बलिया: बलिया में कोरोना संक्रमण रोके नहीं रुक रहा है। गुरुवार को जिले में रिकॉर्ड 87 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आज 31 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि अभी तक 9 मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गई।
कुल मरीजों की संख्या 939 हो गई है। इसमें से 523 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। ठीक हुए मरीजों को होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है, जबकि कुल एक्टिव केस 376 हो गई है।
डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने शहर और इसके आसपास के इलाके में लॉकडाउन को 26 जुलाई तक बढ़ा दिया है। चिकित्सक डॉ प्रियंका राय के पॉजिटिव पाये जाने से सीएचसी रेवती व पीएचसी कुसौरीकला को 72 घण्टे के लिये बन्द कर दिया गया है ।
स्वास्थ्य टीम सभी नए मरीजों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से एल-1 अस्पताल में भर्ती कराने की कवायद कर रही थी। वहीं हॉट स्पॉट क्षेत्रों के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए उन इलॉकों को सील करने का निर्देश दिया।
रिपोर्टर जितेन्द्र यादव