बसपा जिला उपाध्यक्ष का पद तो मिला लेकिन हो गया डिमोशन

आलापुर अंबेडकरनगर– राजनीति में उतार चढ़ाव का दौर चलता रहता है लेकिन अचानक डिमोशन हो जाने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ जाती है कुछ ऐसा ही घटनाक्रम जिले के आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।
बसपा जिलाध्यक्ष द्वारा घोषित कमेटी में विधानसभा क्षेत्र के गोहनारपुर गांव निवासी श्री गोविंद निषाद को बसपा जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिस पर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई है।
श्री गोविंद निषाद को बीते 18 वर्ष पूर्व बहुजन समाज पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया गया था बाद में जिलाध्यक्ष पद से हटाए जाने के उपरांत सुल्तानपुर जनपद का कोऑर्डिनेटर भी बनाया गया था। कुछ दिनों से राजनैतिक रूप से निष्क्रिय रहे श्री गोविंद निषाद को अचानक बहुजन समाज पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद चर्चाएं तेज हो गई है।
राजनीतिक डिमोशन मिलने के बाद समर्थकों में मायूसी देखी जा रही है कुल मिलाकर आलापुर विधानसभा क्षेत्र में उठापटक का दौर तेज हो गया है।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय