उत्तर प्रदेश
बाढ़ के पानी में ढूब कर बालक की मौत, घंटों बाद भी नहीं पहुची पुलिस

Above Article
बौंडी (बहराइच)बौंडी थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बौंडी के मजरा शुकलपुरवा में दोपहर 1:30 बजे 16 वर्षीय बालक प्रमेश पुत्र गिरधारी की बाढ के पानी में ढूब कर मौत हो गयी। ग्रामीणों के मुताबिक बालक स्पर नं 0 के किनारे जानवारों कै पानी पिल रहा था इसी दौरान बालक का पैर फिसलने से बालक गहरे पानी में चला गया।जानकारी मिलने पर ग्रामीण ने नाव से बालक को पानी खोजने निकले तो बालक की लाश गहरे पानी में मिली।सूचना मिलने पर एडीएम जय चंद्र पांडेय, तहसील दार महसी राजेश कुमार वर्मा, लेखपाल कमरूद्दीन व प्रधानप्रतिनिधि पवन सिंह मौके पर पहुंचे।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय